मुजफ्फरनगर। मीरापुर कस्बे के मैन बाजार में शनिवार शाम करीब 6 बजे दो बाइक पर सवार छह युवकों ने अचानक दो राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर मौके से हट गए। मीरापुर में सर्राफा बाजार के व्यापारियों ने बताया कि मीरापुर की पंजाबी कॉलोनी में कुछ संदिग्ध युवक पिछले कुछ दिनों से घूम रहे थे। शनिवार को भी जब छह युवक दो बाइकों पर वहां पहुंचे तो कॉलोनी के एक युवक ने उनके इधर-उधर घूमने का विरोध किया। इस पर बहस होने लगी, लेकिन युवक तुरंत वहां से भाग निकले। इसके बाद वे तेजी से बाइक चलाते हुए कस्बे के मुख्य बाजार पहुंचे और अचानक फायरिंग कर दी।
फायरिंग की आवाज सुनते ही व्यापारी और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद कस्बे के व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। खासकर सर्राफा व्यापारी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्ध युवकों की तलाश जारी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी को आरोपियों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत सूचित करें। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही इस घटना का खुलासा होने की उम्मीद है।