मेरठ। मेरठ में तैनात न्यायिक अधिकारी के यौन उत्पीड़न के आरोपी हिमांशु देवकटे को मेरठ सिविल लाइन पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। न्यायिक अधिकारी की मां की ओर से आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, यौन उत्पीड़न, आत्महत्या के लिए उकसाने, पीछा करने, घर में घुसकर नुकसान पहुंचाने और आईटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। कई दिन से सिविल लाइन पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र में डेरा डाले हुए थी।
मीरापुर में बाजार में बाइक सवारों की फायरिंग से दहशत, पुलिस जांच में जुटी
सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पीड़िता की मां ने बताया था कि उनकी बेटी के इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ समय पहले महाराष्ट्र के नांदेड निवासी हिमांशु देवकटे ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। आईडी पर सिविल जज लिखा था। इसके बाद उसने फोन पर बात करनी शुरू कर दी। बताया कि हैदराबाद में उसका बड़ा बिजनेस है। बेटी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। वह बेटी से मिलने लाल बत्ती की गाड़ी में मेरठ आया था। माता-पिता से मिलवाने की झूठी बात कहकर बेटी को दिल्ली भी बुलाया। शादी करने से मना किया तो आरोपी ने उनकी बेटी की जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी।
महाकुम्भ में श्री श्री रविशंकर संग सुदर्शन क्रिया करेंगे 12 देशों के श्रद्धालु
सिविल लाइन उनकी बेटी के सरकारी आवास पहुंचकर भी हंगामा किया। न्यायालय परिसर तक भी उसका पीछा करते हुए पहुंच गया। अब आरोपी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बदनाम किया। इसमें झूठ बोला कि डेढ़ करोड़ रुपये उनकी दूसरी बेटी के पति के खाते में ट्रांसफर किए और 50 लाख रुपये न्यायिक अधिकारी बेटी को दिए। शादी कर उसके साथ महाराष्ट्र न चलने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर मेरठ लाया गया। वह अपने पक्ष में कोई सबूत उपलब्ध नहीं करा पाया। पूछताछ के बाद उसका चालान कर जेल भेज दिया गया।