Sunday, February 2, 2025

जीटी रोड पर बनेगी एलिवेटेड सड़क, लोगों को मिलेगी जाम से राहत

गाजियाबाद। जीटी रोड पर एलिविटेड सड़क बनाने की मांग सांसद अतुल गर्ग ने उठाई है। सबकुछ ठीक रहा तो जीटी रोड पर एलिवेटेड सड़क बनने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी। जीटी रोड पर एलिवेटेड सड़क बनाने के लिए सांसद अतुल गर्ग ने डीएम दीपम मीणा को पत्र लिखा है। जिसमें सांसद ने बस स्टैंड से दौलतपुरा तक जीटी रोड पर एलिवेटेड सड़क बनाए जाने की मांग की है।

सीतारमण ने मध्यम वर्ग को दिया बड़ा तोहफा, वेतनभोगी को 12.75 लाख रुपये तक नहीं देना होगा आयकर

 

सांसद अतुल गर्ग ने डीएम को लिखे पत्र में दिशा की बैठक का हवाला दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ये मामला जिस भी विभाग से संबंधित हो उस विभाग से संपर्क कर इस कार्य को आगे बढ़ाया जाए। इसी के साथ डीएम कार्यालय से इसकी प्रगति के बारे में आगे जानकारी करने का भी आग्रह किया है। सांसद अतुल गर्ग ने जीडी रोड पर एलिवेटेड सड़क के बारे में स्पष्ट वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी देने को कहा है।

अगले सप्ताह पेश होगा नया आयकर विधेयक, इनकम टैक्स में होंगे बड़े बदलाव

 

हिंडन नदी पर पुल बनने से मिलेगी बड़ी राहत
सांसद अतुल गर्ग ने हिडन नदी पर पुल बनवाने की मांग की है। इसके लिए सांसद ने डीएम को लिखे पत्र में 27 दिसंबर 2024 को हुई दिशा की बैठक का हवाला दिया है। इस क्षेत्र को एनएचएआई ने लोक निर्माण विभाग खंड 2 गाजियाबाद का बताया है। सांसद ने अपने पत्र में सम्बंधित विभाग से संपर्क कर स्थिति की जानकारी मांगी है। जिससे कि वो इस मामले को आगे बढ़ा सकें। इसके अलावा सांसद ने हिंडन नदी पर बैराज से 600 मीटर दूर एक पुल बनवाए जाने के संबंध में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ओखला दिल्ली के मुख्य अभियंता यमुना को पत्र लिखा था।

 

बसंत पंचमी पर किसी भी स्तर पर चूक की कोई गुंजाइश नहीं: योगी

 

सांसद अतुल गर्ग ने बताया कि हिंडन नही पर छह सौ मीटर लंबा पुल बनवाने के लिए उन्होंने जलशक्ति मंत्री को पत्र लिखा है। इसके लिए इस मामले को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग यूपी ओखला नई दिल्ली को भेजा है। सांसद ने इसके लिए विभाग को लिखा है कि पुल बनाए जाने को लेकर एक कार्ययोजना तैयार कराई जाए और कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए। जिससे कि हजारों लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। नोएडा, मोहननगर, दिल्ली और यूपी बार्डर की ओर जाने के लिए वर्तमान में हिंडन बैराज पर एक पुल है।

महाकुम्भ में श्री श्री रविशंकर संग सुदर्शन क्रिया करेंगे 12 देशों के श्रद्धालु

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय