मेरठ। मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट के डिपो में आज रविवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। बताया गया कि आग लगने से डिपो को काफी नुकसान हुआ है। खासकर ईटीएम यानी इलेक्ट्रिक टिकट मशीनें जलकर राख हो गईं। वहीं कई कंप्यूटर व महत्वपूर्ण कागजात भी जलकर नष्ट हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट के डिपो में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। इससे ईटीएम मशीन, कम्प्यूटर व दस्तावेज समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि डिपो के अकाउंट, ईटीएम और वॉल्वो सेक्शन में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग के कारण मोबिल ऑयल के ड्रम, गाड़ियों की आरसी से संबंधित दस्तावेज व महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गए।
बताया गया कि आग लगने से 25 कम्प्यूटर, 98 ईटीएम मशीनें भी जलकर राख हो गईं। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड और कार्यशाला के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग से करीब 25 लाख का सामान जलकर राख होना बताया गया है।