Monday, January 27, 2025

महाराष्ट्र विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या 24 से घटकर 21 हुई

मुंबई- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की शानदार जीत में महिला केंद्रित लड़की बहिन योजना की प्रमुख भूमिका होने के बावजूद, हाल ही में हुए चुनाव में नवनिर्वाचित महिला विधायकों की संख्या 2019 में निर्वाचित 24 से घटकर 21 हो गई है।

संभल ​जामा मस्जिद विवाद में आगजनी व फायरिंग, 3 की मौत, CO अनुज चौधरी सहित कई पुलिसकर्मी घायल

इस वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में कुल 4,136 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से लगभग 250 महिला उम्मीदवार थीं, यानी कुल उम्मीदवारों का लगभग छह से सात प्रतिशत। अब, निर्वाचित महिला उम्मीदवारों की संख्या केवल सात प्रतिशत के आसपास है। 23 नवंबर को हुई मतगणना में 250 महिला उम्मीदवारों में से केवल 21 ही विजयी हुईं।

वाराणसी में थानाध्यक्ष को कार से खींचकर बुरी तरह पीटा, कार में उनके पत्नी-बच्चे भी थे सवार

उनमें से 14 भाजपा की विधायक हैं जिनमें श्वेता महाले (चिखली), मेघना बोर्डीकर (जिंतूर), देवयानी फरांदे (नासिक सेंट्रल), सीमा हारे (नासिक पश्चिम), मांडा म्हात्रे (बेलापुर), मनीषा चौधरी (दहिसर), विद्या ठाकुर (गोरेगांव), माधुरी मिसल (पार्वती), मोनिका राजले (शेवगांव) और नमिता मुदंडा (कैज), श्रीजया चव्हाण (भोकर), सुलभा गायकवाड़ (कल्याण पूर्व), स्नेहा पंडित (वाशिम) और अनुराधा चव्हाण (फूलंबरी) शामिल हैं।

बरेली में गूगल ने दिखाया गलत रास्ता, निर्माणाधीन पुल से गिरी कार, दो भाईयों समेत 3 की मौत

शिव सेना (शिंदे) से दो, सकरी से मंजुला गावित और कन्नड़ से संजना जाधव। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एपी) से चार जिनमें सुलभा खोडके (अमरावती), सरोज अहिरे (देवलाली), सना मलिक (अणुशक्तिनगर) और अदिति तटकरे (श्रीवर्धन) शामिल हैं।

कुंदरकी प्रत्याशी समेत 22 सपाई सीतापुर में पुलिस ने लिए हिरासत में, अखिलेश से मिलने जा रहे थे !

विपक्षी कांग्रेस की अकेली महिला विधारक धारावी से ज्योति गायकवाड़। इस चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) ने 10 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन उनमें से कोई भी जीत नहीं पाई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!