नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुरानी दिल्ली के हौज काजी चौक पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल वैगनआर में आए और शीशमहल में चले गए। इस दौरान राहुल ने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोगों को मुहैया कराए जा रहे ‘‘बदबूदार पानी’’ को पीने की चुनौती दी और उन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह झूठे वादे करने का आरोप लगाया।
इंस्पेक्टर को कर दिया गया निलंबित, बन गया चाय वाला, निलंबन के बाद परिवार के पालन पोषण को खोली दुकान
बल्लीमारान से कांग्रेस उम्मीदवार हारून यूसुफ के समर्थन में जनसभा करते हुए गांधी ने कहा कि केवल उन्होंने और उनकी पार्टी ने ही 2020 के दिल्ली दंगों के दौरान हिंसा का सामना करने वालों का साथ दिया और उत्पीड़न का सामना करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी।
मुजफ्फरनगर में युवती हत्याकांड का सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
उन्होंने यह भी कहा कि देश के लोगों को नफरत और हिंसा फैलाने वाली भाजपा/आरएसएस की विचारधारा और कांग्रेस की प्रेम और भाईचारे की विचारधारा के बीच चुनाव करना होगा।