Wednesday, April 23, 2025

मुजफ्फरनगरः भाकियू तोमर ने किसानों पर फर्जी मुकदमों के विरोध में छपार थाने पर किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने किसानों पर हो रहे फर्जी मुकदमों के विरोध में थाना छपार का घेराव कर प्रदर्शन किया और थानाध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन तोमर ने किसानों पर हो रहे फर्जी मुकदमे व छपार पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर थाने पर प्रदर्शन किया।

 

भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिलाध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि छपार पुलिस द्वारा बिना जांच पड़ताल के किसानों पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है, विगत दिनांक 23 मार्च को मुकदमा संख्या ०147 दर्ज कराया गया था, जो पूरे तरीके से फर्जी है, उसकी जांच कर फर्जी मुकदमा तत्काल खत्म किया जाए, गांव दतियाना में सो रही महिलाओं के कुंडल चोरी हो गए थे, जिनका पुलिस द्वारा फर्जी खुलासा किया गया है, जिससे पीडि़त सहमत नहीं है, इसमें सही ढंग से जांच कर कर असली चोरों को गिरफ्तार किया जाए। पश्चिमी यूपी प्रदेश प्रभारी अजय त्यागी ने कहा कि छपार पुलिस की मिलीभगत से सट्टेबाजारी का काम जोरों शोरों से चल रहा है, गांव खुड्डा छपार व बसेड़ा में खुलेआम जुआ व सट्टेबाजी का काम जोरों शोरों से चल रहा है, उस पर रोक लगाई जाए।

[irp cats=”24”]

 

मौके पर पहुंचे छपार थाना प्रभारी रोजंत त्यागी ने सभी समस्याओं के समाधान पर मजबूत आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष चौधरी अंकित गुर्जर, मनीष मास्टर, दिलशाद प्रधान, मुकेश गुर्जर, विनीत त्यागी, निखिल चौधरी, अरुण कश्यप, मोनू धीमान, मुस्तफा राणा, अहसान चौधरी, शमशाद अहमद, अन्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय