वाराणसी। वाराणसी (बनारस) में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के खिलाफ अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने चुनाव आयोग पर निष्पक्षता में कमी और सत्ताधारी दल के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए प्रतीकात्मक रूप से उसका ‘पिंडदान’ किया। यह विरोध प्रदर्शन सपा के उन आरोपों के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने उपचुनावों के दौरान मतगणना में देरी और धांधली का आरोप लगाया था।