नोएडा। नोएडा के सेक्टर-78 स्थित मां शारदा शक्ति भवन मंदिर के भव्य निर्माण की नींव शुक्रवार को रखी गई। मंदिर के सातवें स्थापना दिवस पर पूर्व सांसद और मंत्री डीपी यादव ने मंदिर के निर्माण की नींव रखी। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 6 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने बताया कि अंतरिक्ष बिल्डर और सोसाइटी वासियों के सहयोग से मंदिर के भवन का भव्य निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि मंदिर की स्थापना करीब 7 वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन अस्थाई निर्माण नहीं हो सका था। अब बिल्डर और सोसाइटी वालों ने निर्णय लिया है कि मंदिर के परिसर का भव्य निर्माण किया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में स्पोर्ट्स स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार, 8.56 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी
इस अवसर पर राजेंद्र सिंह गौर, पंकज सिंह, बृजभूषण बानी, अमित सिंह, संजय वार्ष्णेय,संजीव चौधरी, धीरेंद्र सेंगर, विशाल जैन, विशु गुप्ता, राकेश सिंह, राजेश सिंह, एडवोकेट प्रिंस, पुरोहित देवेंद्र दुबे, सतवीर, अरुण कुमार शर्मा ,संदीप यादव, सोनू यादव, विनीता शर्मा, वर्षा अग्रवाल, श्वेता शुक्ला, रीना बजाज, सविता चौधरी, सीमा चौहान, ममता, संगीता, शालिनी, सुनीता शर्मा सहित भारी संख्या में महिला पुरुष बच्चे मौजूद थे। मंदिर निर्माण को लेकर सोसायटी वासियो में भारी उत्साह और उल्लास है। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण में अंतरिक्ष बिल्डर के निदेशक राकेश यादव और हरेंद्र यादव का भारी योगदान है।