मेरठ। मेरठ में दौराला थाना पुलिस ने ऑपरेशन शस्त्र के अन्तर्गत मारपीट का घटना का आरोपी अवैध तंमचा मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आज समय 12.30 बजे लावड से ग्राम जैनपुर वाले रास्ते पर भीम उर्फ भूरा पुत्र सुधीर, अर्जुन पुत्र धीरसिहं नि0गण ग्राम खेडी टप्पा थाना दौराला जिला मेरठ और वंश पुत्र नामालूम निवासी नामालूम द्वारा राज उर्फ नोनू पुत्र बसंत कुमार निवासी ग्राम जैनपुर थाना दौराला जिला मेरठ के साथ मारपीट की गयी थी। मौके पर अर्जुन पुत्र आशाराम निवासी ग्राम जैनपुर थाना दौराला मेरठ अपने चचेरे भाई के साथ पहुंच गये थे। जहाँ पर अर्जुन व उसके चचेरे भाई के द्वारा बीच बचाव करते हुए एक अभियुक्त भीम उर्फ भूरा पुत्र सुधीर को मौके पर पकड लिया था।
मुजफ्फरनगर: सिकरी गांव में पड़ोसी की छत पर कबूतर पकड़ने गये युवक को मारपीट कर किया घायल
दूसरा अभियुक्त अर्जुन फायरिंग कर अपने साथी वंश के साथ मौके से फरार हो गया था। अभियुक्त भीम उर्फ भूरा को अर्जुन पुत्र आशाराम निवासी ग्राम जैनपुर थाना दौराला जिला मेरठ, सतवीर महाराज पुत्र धनीराम, महेश पुत्र हरस्वरुप, सोहनवीर पुत्र मनीराम, चतराम पुत्र जयकिशन निवासीगण ग्राम जैनपुर थाना दौराला जिला मेरठ थाना दौराला लेकर आये थे तथा अभियुक्त भीम को उ0नि0 बरन कुमार की सुपुर्दगी मे दिया गया।
मुजफ्फरनगर में एसडीएम ने कराई 2.5 बीघा ज़मीन कब्जा मुक्त,तालाब की थी भूमि
अभियुक्त की जामा तलाशी से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। घटना के संबंध व बरामदगी के आधार पर थाना दौराला पर भीम उर्फ भूरा (गिरफ्तार) अर्जुन पुत्र धीरसिहं(फरार) और वंश(फरार) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अभियुक्त भीम उर्फ भूरा को समय से न्यायालय पेश किया जायेगा।