नोएडा। नोएडा शहर में पुलिस से बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने राह चलते एक शख्स का कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित ने जब बदमाशों का पीछा किया तो वे उसे डराने के लिए पिस्टल दिखाई और भाग गए। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत थाना सेक्टर-24 पुलिस से की है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-sdm-got-2-5-bigha-land-possession-of-muktalab/293682
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि गाजियाबाद के वैशाली में रहने वाले पृथ्वी पाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह किसी काम से नोएडा आये थे। जब वह सेक्टर-12 के मेट्रो अस्पताल के पास से गुजर रहे थे, तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़ित ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने उसे डराने के लिए पिस्टल दिखाई, लेकिन पीड़ित उनका पीछा करता रहा।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-sikri-village-a-young-man-who-went-to-catch-a-pigeon-on-a-neighbors-roof/293890
पीड़ित ने एक राहगीर से मदद लेकर बदमाशों का करीब 1 किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन बदमाश चकमा देकर भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार यह घटना मेट्रो अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि बदमाश शीध्र ही पुलिस की शिकंजे में होंगे।