Wednesday, March 19, 2025

महाराष्ट्र के सोलापुर में भीषण सड़क हादसा: एक के बाद एक टकराए तीन वाहन, 3 लोगों की मौत

सोलापुर। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मोहोल तालुका में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, जिसमें तीन गाड़ियां एक-एक कर टकरा गई। यह घटना सोलापुर पुणे हाईवे पर कोलेवाड़ी के पास हुई। एक ट्रक, मिनी बस और एक दोपहिया वाहन इसमें शामिल थे। जानकारी के मुताबिक, ट्रक और दोपहिया वाहन के बीच टक्कर के बाद ट्रक गलत साइड में चला गया और मिनी बस से टकरा गया। इस टक्कर के कारण मिनी बस पलट गई।

 

मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत

हादसे में बाइक सवार दयानंद भोसले, मिनी बस ड्राइवर लक्ष्मण पवार और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, 15 लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु तुलजापुर में देवदर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ और पलटी हुई मिनी बस को क्रेन की मदद से हटाया गया। यह हादसा बेहद दर्दनाक था, जिसका अंदाजा क्षतिग्रस्त वाहनों को देखकर लगाया जा सकता है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

 

फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

 

 

पास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ देर तक हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ। इस मामले में ट्रक के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। हादसे की जांच जारी है और पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

 

विधायक की चीनी मिलों और डिस्टलरी में चौथे दिन भी आयकर की कार्रवाई जारी, हो रहा है कारोबार का मूल्यांकन

 

इससे पहले 16 जनवरी को मुंबई दहिसर टोल नाके में भीषण सड़क हादसा हो गया था, जहां एक कार डंपर से जा टकराई थी, जिसमें एक की मौत हो गई थी। मुंबई दहिसर टोल नाके पर हुआ था। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई थी। वहीं इसमें एक यात्री को सुरक्षित बचा लिया गया था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें कार जलकर राख हो गई थी। इसमें डंपर के अगले हिस्से में भी आग लग गई थी। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया था, उसमें साफ दिखा कि यह टक्कर आमने-सामने की थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय