नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने आज नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वन्दना त्रिपाठी, उप महाप्रबन्धक (सिविल) विजय रावल, निदेशक (उद्यान) आनन्द मोहन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान सीईओ ने गर्मी के मौसम के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण करने के निर्देश दिए।
मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद भाजपा करेगी दिल्ली में सरकार बनाने का दावा
नोएडा सीईओ ने सेक्टर-98 में स्काईमार्क के समीप प्रगतिरत क्राॅसिंग के सौन्दर्यीकरण तथा फूड जोन के विकास कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने यहां पर सौन्दर्यीकरण एवं लाईटिंग इत्यादि कार्य उच्चस्तरीय कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। यहां पर पूर्व में बीओटी के आधार पर एक टाॅयलेट का निर्माण किया गया था, जिसको अन्यत्र शिफ्ट किये जाने को निर्देशित किया। साथ ही स्थल से गुजर रही बिजली की लाईन की शिफ्टिंग के भी निर्देश दिए।
यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से होगा प्रारंभ, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना
इसके अतिरिक्त फूड जोन में जनमानस के बैठने के स्थान को गर्मियों के अनुकूल बनाने तथा गर्मी के मौसम के अनुसार पौधारोपण करने को उद्यान विभाग को निर्देशित किया। इसके अलावा सीईओ ने सेक्टर-96 में निर्माणाधीन नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस बिल्डिंग के दोनों तरफ स्थित मास्टर ग्रीन बेल्ट, स्काईमार्क सेक्टर-98 के सामने स्थित ग्रीन बैल्ट एवं विंडसर ग्रैंड सेक्टर-126 के सामने स्थित ग्रीन बैल्ट का उच्चस्तरीय सौन्दर्यकरण कराये जाने को निर्देशित किया।