Wednesday, February 12, 2025

ममता बनर्जी को कुर्सी जाने का सता रहा है डर : अग्निमित्रा पॉल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता एवं विधायक अग्निमित्रा पॉल ने सोमवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी टूट रही है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने का डर सता रहा है। दरअसल, कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी से ऐसी बात निकलकर सामने आ रही है, पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी कह रही हैं कि जो भी कहूंगी, मैं ही कहूंगी। भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “ये टीएमसी का अंदरूनी मामला है, इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती।

लेकिन यह सुनने में आ रहा है कि पार्टी की कमान संभालने को लेकर लंबे समय से परिवार में ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के बीच लड़ाई शुरू है।” उन्होंने आगे कहा, “अभिषेक बनर्जी चाहते हैं कि ममता रिटायर हो जाएं और उन्हें बागडोर सौंप दिया जाएगा। लेकिन ममता बनर्जी अभी 10 साल पार्टी की कमान अपने हाथ में लेना चाहती हैं, क्योंकि वो अभी भी सुप्रीमो और चेयरपर्सन हैं। उन्हें डर है कि उनकी कुर्सी जाने वाली है। वो बार-बार ये बोल रही हैं कि वो चेयरपर्सन हैं, जो दिखा रहा है कि वो कितनी इनसिक्योर हैं।” दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार कांग्रेस की वजह से होने वाले ममता बनर्जी के बयान को भाजपा नेता ने नकारा।

उन्होंने कहा, “दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का कोई असर नहीं देखने को मिला है। उनको जीरो सीट मिली है। पश्चिम बंगाल में भी कांग्रेस हो या नहीं हो, इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता।” अग्निमित्रा पॉल आगे कहा, “आज दिल्ली में कुशासन का अंत हुआ है। वही कुशासन बंगाल में भी है। हरीश चटर्जी स्‍ट्रीट पर बनर्जी परिवार के पास 40 से अधिक प्लॉट है। यहां पर हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार है। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस हो या नहीं हो, जनता का वोट भाजपा को ही पड़ेगा।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय