Tuesday, February 11, 2025

प्रधानमंत्री मोदी का बच्चों से संवाद प्रेरक : उदय प्रताप

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बच्चों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ की। मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने भोपाल में बच्चों के साथ इस कार्यक्रम को सुना। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का बच्चों से संवाद प्रेरक रहा है। राज्य के स्कूलों में प्रधानमंत्री मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। राजधानी के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में स्कूल शिक्षा मंत्री ने भी कार्यक्रम को सुना और उसके बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का आज का संवाद प्रेरक रहा। इससे पहले पिछले साल हुए ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम बेहतर था, मगर इस बार का अंक सुनकर लगा कि यह सर्वश्रेष्ठ चर्चा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी का बच्चों से बात करना, अपने अनुभव को साझा करना, उनसे बात करके उसी में जवाब खोजने के मामले में महत्वपूर्ण था। उनका यह संवाद प्रेरक रहा। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश भर के विद्यार्थियों को मोटिवेट किया, बच्चों से मां-बाप की अपेक्षा है, उन्हें बच्चों को कैसे हैंडल करना चाहिए, उनका दोस्तों के साथ किस तरह का व्यवहार हो, यह सब इस संवाद में था। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि सिर्फ परीक्षा ही महत्वपूर्ण है, यह मानना उचित नहीं है, आपका जीवन महत्वपूर्ण है, आप खुश रहें, आपके जीवन में उत्साह बना रहे, आदर का भाव रहे, प्रकृति प्रेमी हों, उत्तरोत्तर प्रगति करें। कुल मिलाकर बच्चे के जीवन को जिस चीज की आवश्यकता होती है, उस पर प्रधानमंत्री ने विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने आगे कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का संवाद सिर्फ बच्चों के लिए नहीं, सभी के लिए था, मुझे भी कई चीजें ऐसी हैं, जो पहली बार उनसे सीखने को मिलीं। वैसे तो सीखने की कोई उम्र नहीं होती, अगर आपको ज्ञान अर्जित करना है, जीवन में किसी भी समय इसे प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए सरकार की ओर से बनाई गई रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि ऐसे विद्यालय जहां एक भी छात्र नहीं है, वहां छात्रों का पंजीकरण हो, इसके लिए विभाग की ओर से प्रयास किए जाएंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय