मेरठ। थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा अवैध पटाखों सहित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। आज थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा गली नं0 26 लक्खीपुरा में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शाजिद पुत्र रियाजुद्दीन निवासी गली न. 26, लक्खीपुरा, थाना लिसाङी गेट को गिरफ्तार किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में शिक्षिका ने मेधावी छात्रा को दे दिए जानबूझकर नंबर कम, प्रबंध समिति ने किया निलंबित
आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक के कट्टे अवैध पटाखों से भरे हुए बरामद किए गए हैं। बरामदगी के आधार पर थाना लिसाडी गेट पर आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।