Saturday, November 2, 2024

60 साल में सेवानिवृत्ति का विकल्प देने वाले को पहले ही वीआरएस पर ग्रेच्युटी पाने का हक, कोर्ट ने 9% ब्याज के साथ भुगतान का दिया निर्देश

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 60 साल में सेवानिवृत्ति विकल्प देने वाले 50 वर्ष की आयु में 27 साल 9 माह 28 दिन की सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हुए अध्यापक को नौ फीसदी व्याज सहित ग्रेच्युटी का भुगतान करने का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने पर 29 अगस्त 1981 का शासनादेश लागू नहीं होगा। कोर्ट ने ग्रेच्युटी का भुगतान करने का हकदार न मानने के आदेश को रद्द कर दिया है और कहा है कि ग्रेच्युटी का भुगतान पहले से मिल रही पेंशन के अतिरिक्त होगा। यह आदेश न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र ने डॉ अशोक कुमार तोमर की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है।

मालूम हो कि याची की 1982 में लेक्चरर पद पर नियुक्ति की गई और अक्टूबर 2002 में प्रधानाचार्य पद पर नियुक्त हुआ। 2009 में याची ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की अर्जी दी, जिसे स्वीकार कर लिया गया। उसे सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान नहीं किया गया तो हाईकोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने संयुक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर को निर्णय लेने का निर्देश दिया। उन्होंने 09 दिस़म्बर 10 को पेंशन का आदेश दिया। किंतु ग्रेच्युटी का हकदार नहीं माना। कहा कि याची ने 60 साल में सेवानिवृत्ति का विकल्प भरा था। ग्रेच्युटी भुगतान एक्ट के अंतर्गत इस आदेश को नियंत्रक प्राधिकारी के समक्ष वाद दायर किया। 6 सितम्बर 13 को नियंत्रक प्राधिकारी ने 6 लाख 46 हजार 41 रूपये ग्रेच्युटी का भुगतान करने का निर्देश दिया। जिसके खिलाफ अपील मंजूर करते हुए आदेश रद कर दिया गया। जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय