Sunday, March 23, 2025

राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत आरआरएलएम में जागरूकता कार्यशाला

मेरठ। मेडिकल कालेज मेरठ प्राचार्य डॉ० आरसी गुप्ता के नेतृत्व में दिन-प्रतिदिन प्रगति कर रहा हैं। इस क्रम में आज राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के अंर्तगत ‘वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम’ के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें प्रदेश के विभिन्न शहरों जैसे मेरठ,सहारनपुर,मुरादाबाद आदि से आये फार्मासिस्ट,मेडिकल ऑफ़िसर्स आदि को प्रशिक्षित किया गया। सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में डॉ. रितु गुप्ता सहा० आचार्य फार्मेसी विभाग ने हेपेटाइटिस बी वायरस के इतिहास के बारे में विस्तार से वर्णन किया। डॉ. राहुल सिंह सहा० आचार्य फार्मेसी विभाग ने हेपेटाइटिस सी वायरस के इतिहास के बारे में सभी फार्मासिस्ट को विस्तारपूर्वक बताया। डॉ. अंतिमा,शरीर रचना विभाग ने यकृत की शरीर रचना, हेपेटाइटिस का बोझ के
के संबंध में डॉ. नीलम सिद्धार्थ सह आचार्य कम्युनिटी मेडिसिन विभाग,यकृत शरीर क्रिया विज्ञान के संबंध में डॉ. ललिता चौधरी आचार्य फिजियोलॉजी विभाग,मेडिसिन विभाग, हेपेटाइटिस सी वायरस के इतिहास के संबंध में डॉ. अनिल कुमार सह आचार्य माइक्रोबायोलॉजी विभाग, हेपेटाइटिस बी एवं सी के लिवर टेस्ट के संबंध में डॉ. दीपाली मित्तल सह आचार्य पैथोलॉजी विभाग, हेपेटाइटिस सी के जांच एवं उपचार के संबंध में डॉक्टर प्रेम प्रकाश सह आचार्य  माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने विस्तार से बताया।

 

भाजपा नेता के घर दिनदहाड़े 20 लाख की चोरी, कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर

 

हेपेटाइटिस मॉडल ट्रिटमेंट सेंटर मेडिकल कालेज मेरठ के प्रभारी अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि देश में हैपेटाइटिस से संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए भारत सरकार ने राष्ट्रीय वायरल हेपटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम को विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई के दिन 2018 में शुरू किया।जिसका लक्ष्य 2030 तक भारत  हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारी से मुक्त कराना है।
हैपेटाइटिस के लक्षण
भूख का कम लगना, शरीर में कमजोरी लगना, आंख पिसाब एवम त्वचा का रंग पीला होना, मिचली आना, हल्का बुखार होना, सिर एवम पेट में दर्द का रहना, जोड़ों में दर्द रहना आदि हैं।
हेपेटाइटिस बी एवम सी का संक्रमण कैसे फैलता है
हेपेटाइटिस का संक्रमण उपयोग किए गए इंजेक्शन अथवा सिरिंज का पुनः उपयोग, इंजेक्शन की सुइयों का साझा किया जाना, टैटू, शारीरिक अंग जैसे नाक, कान व अन्य अंगों को भेदने के लिए संक्रमित सुई का उपयोग, रेजर, ब्लेड, नेल कटर, टूथ ब्रश का साझा करना, असुरक्षित समलैंगिक अथवा विषमलैंगिक यौन संबंध बनाना, संक्रमित रक्त एवम रक्त उत्पाद का संचार, डायलिसिस आदि।
हैपेटाइटिस बी के संक्रमण का मां से शिशु को संचरण
सभी गर्भवती महिलाओं को हेपेटाइटिस बी की जांच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर कराना चाहिए एवम धनात्मक पाई गई गर्भवती महिलाओं को प्रसव स्वास्थ्य केंद्र पर ही करना चाहिए। नवजात शिशु को जन्म के 24 घंटे के भीतर हेपेटाइटिस बी के पहले टीके की खुराक दिया जाना अनिवार्य है।

 

रामपुर में आजम की पत्नी, बेटे और बहन को मिली नियमित जमानत

 

भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी जिला मुख्यालयों पर ट्रिटमेंट सेंटर को जिला अस्पतालों में स्थपित किया गया तथा सरकारी मेडिकल कलेजों को मॉडल ट्रिटमेंट सेंटर बनाया गया। सभी जिला अस्पतालों एवम माडल ट्रिटमेंट सेंटर पर सभी जांच एवम दवा निःशुल्क उपलब्ध है।
*हेपेटाइटिस बी एवम सी हेतु कौन-कौन सी जाँच कराये-*
यदि किसी व्यक्ति को हेपेटाइटिस का लक्षण है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें एवम जांच कराएं। पैथोलॉजी विभाग में उपलब्ध जांचे एस जी ओ टी, एस जी पी टी एवम बिलुरुबीन,
वायरल मार्कर टेस्ट जैसे एच बीए स ए जी, एंटी एच सी वी एवम इनके वायरल लोड की जांच कराकर रोग की गंभीरता को मापा जा सकता है।
उज्जवल ने सभी फार्मासिस्ट को एनवीएचसीपी पोर्टल पर डेटा एंट्री तथा दवा वितरण के संबंध में जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज के *प्रधानाचार्य* ने प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी डा अरविन्द कुमार ,मेडिसिन तथा शरीर रचना विभाग, फिजियोलॉजी विभाग, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, व फार्मेसी विभाग को बधाई दी। इस अवसर पर एलएलआरएम चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज बालियान, डॉ. स्नेहलता वर्मा एवं मेडिसिन विभाग के जुनियर रेजिडेंट डॉक्टर, मेडिसिन/फार्मेसी विभाग के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय