Saturday, April 19, 2025

भारत गौरव ट्रेन से ज्योतिर्लिंग दर्शन के साथ दक्षिण भारत यात्रा का सुनहरा अवसर

सहरसा। मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिङ्ग के लिए बिहार से पहली बार भारत गौरव ट्रेन खुल रही है।भारतीय रेलवे की शाखा, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार का उधम मिनीरत्न की क्षेत्रीय कार्यालय पटना से देखो अपना देश के तहत “भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है।

भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रहा है।यह पर्यटक ट्रेन 27 मार्च को बेतिया से खुलेगी जो सगौली, रक्सौल, बैरगिनिया, सीतामढी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्रा, आरा, बक्सर एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन पर तीर्थ यात्रियो को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी और तीर्थ स्थलों जैसे की तिरुपति श्री बालाजी दर्शन, रामेश्वरम श्री रामनाथस्वामी मंदिर, मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिरI कन्याकुमारी कन्याकुमारी मंदिर एवं विवेकानंद रॉक एवं श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराते हुए 07 अप्रैल को वापस लौटेगी।

आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि भारतीय रेल द्वारा संचालित, भारत गौरव ट्रेन में दो श्रेणी रखी गयी है। इकॉनमी जिसमे स्लीपर क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क रु. 22520/- प्रति व्यक्ति निर्धारित है।वही कम्फर्ट जिसमे 03 एसी क्लास से यात्रा होगी। इसका शुल्क रु. 38310/- प्रति व्यक्ति है।वही श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल मे रात्री विश्राम।शाकाहारी भोजन सुबह, दोपहर और रात का भोजन, सुबह शाम चाय, साथ ही प्रत्येक दिन 1 बोतल पानी।घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था ।

कोच मे सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे।उन्होंने बताया कि इच्छुक पर्यटक यात्रा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए IRCTC, बिस्कोमान टावर चौथा तल्ला, पश्चिमी गाँधी मैदान, पटना-१ या दूरभाष संख्या 8595937731, 8595937732 से प्राप्त कर सकते है, या IRCTC के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते है, या IRCTC के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते है। विस्तृत यात्रा विवरणिका कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।उन्होंने बताया कि सहरसा के यात्रियों के लिए खास आफर 10 या 10 से अधिक यात्री अगर एक साथ बुकिंग कराते है तो प्रति व्यक्ति 750/जरुपये की छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :  भारत में अगले 2-3 वर्षों में बढ़कर 700 मिलियन स्क्वायर फीट तक पहुंच सकती है ग्रीन ऑफिस इन्वेंट्री : रिपोर्ट
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय