नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर में एक युवती ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता का आरोप है कि एक युवक ने उसके घर में घुसकर जबरन बलात्कार किया, तथा उसकी अश्लील वीडियो बना ली। अश्लील वीडियो के आधार पर अब वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है। वहीं दूसरे मामले में एक किशोरी के परिजनों ने थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2 महिलाएं उसकी बेटी को कार में अगवा करके जनपद एटा ले गई। वहां पर एक युवक ने उसके साथ बलात्कार किया, जो अब गर्भवती है। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि दादरी में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 9 जनवरी को उनकी बेटी को एक महिला अपने सहेली के साथ कार में अगवा करके उसे जनपद एटा ले गई। वहां पर एक युवक ने उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार किया। किशोरी किसी तरह से उनके चंगुल से छूटकर भागकर घर आई। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार 7 फरवरी को किशोरी की तबीयत अचानक खराब हुई तो उसे वे लोग डॉक्टर के पास ले गए। तब उन्हें पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद अल्ट्रासाउंड करवाया गया। अल्ट्रासाउंड में भी छात्रा के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने इस मामले में रिंकी, गुड़िया, शिवकुमार तथा गोपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
सीएम डैशबोर्ड में मुज़फ्फरनगर पहुंचा 55 वें स्थान पर, डीएम ने अफसरों को लगाई लताड़
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि 21 दिसंबर वर्ष 2023 को एक युवक उसके घर में आया। पीड़िता के अनुसार उसने उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के अनुसार अश्लील वीडियो के आधार पर आरोपी अब उसे ब्लैकमेल कर रहा था। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन किया था। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।