Sunday, February 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी के ‘Skill India’ कार्यक्रम पर जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया

 

नई दिल्ली। केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्किल इंडिया’ कार्यक्रम की सराहना की है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विज़न को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि वे युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोल रहे हैं। चौधरी ने यह भी उल्लेख किया कि सरकार डीप टेक्नोलॉजी के लिए एक स्टार्टअप पॉलिसी बना रही है, जिससे युवाओं को उभरती तकनीकों में कौशल प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

भारत और अमेरिका के बीच ऊर्जा, रक्षा, व्यापार के क्षेत्र में कई फैसले, तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को भी मंजूरी

 

 

इसके अतिरिक्त, चौधरी ने वंचित समुदायों को सशक्त बनाने के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाली मोबाइल प्रशिक्षण इकाइयों की शुरुआत की है। इन इकाइयों के माध्यम से डिजिटल और वित्तीय साक्षरता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा।

महाकुंभ पर भ्रामक वीडियो-फोटो पोस्ट करने के आरोप, 75 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हुई कार्रवाई

हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘स्किल इंडिया’ कार्यक्रम को 2026 तक जारी रखने और इसके पुनर्गठन के लिए 8,800 करोड़ रुपये के परिव्यय को मंजूरी दी है। इसका उद्देश्य मांग-संचालित, प्रौद्योगिकी-सक्षम और उद्योग-संरेखित प्रशिक्षण को एकीकृत करके एक कुशल, भविष्य के लिए तैयार कार्यबल का निर्माण करना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय