Saturday, January 25, 2025

मथुरा में हत्या और डकैती से पूर्व ही मथुरा पुलिस ने पकड़े फौजी गैंग के सरगना सहित सात बदमाश

मथुरा। शहर के एक व्यापारी की हत्या कर डकैती की योजना बना रहे गैंग सरगना गैंगस्टर जगवीर उर्फ जग्गो फौजी सहित सात शातिर बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। इसके अलावा तीन बाल अपचारी भी पुलिस ने पकड़े हैं। पुलिस की सजगता से शहर में एक बड़ी घटना होने से बच गयी। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा अवैध असलाह, मोबाइल फोन, बाइक बरामद की है।

शनिवार को पुलिस लाइन में एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि शनिवार सुबह कोतवाली पुलिस व स्वॉट टीम की संयुक्त टीम ने मुखबिर सूचना पर अलवर पुल के समीप से शहर के एक व्यापारी की हत्या कर डकैती की योजना बना रहा गैंग सरगना गैंगस्टर जगवीर उर्फजग्गो फौजी को उसके गैंग के सदस्य भोला पुत्र राजू दिनेश पुत्र कोमल सिह निवासी गोंडा रोड शिवदान नगर राहुल पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी चन्दफ्तरी शीलेन्द्र उर्फ शीलू पुत्र गौरी शंकर विशाल पुत्र रणवीर राजू पुत्र मनोज के अलावा तीन बाल अपचारियों को दबोच लिया।

एसएसपी ने बताया कि शातिर बदमाश जगवीर उर्फ जग्गो फौजी पुत्र पूरन सिंह निवासी मौहकमपुर थाना इगलास जनपद अलीगढ़ का रहने वाला है। बेसवा थाना इगलास जनपद अलीगढ़ स्थित एक जमीन को लेकर यह मथुरा के रहने वाले एक व्यापारी से रंजिश मानता है। इस रंजिश को लेकर फौजी अपने गैंग के साथ योजना बनाकर बीती रात्रि अलवरपुल के पास एकत्रित होकर व्यापारी के घर पर हमला कर हत्या और लूटपाट करना था। इसके लिए वह पहले से अपनी गैंग के लिए भारी मात्रा में असलाह, वाहन, मास्क, टोपियां, मिर्च पाउडर की व्यवस्था कर रखी थी परन्तु जैसे ही ये अपराधी अलवरपुल के पास एकत्रित हुए तभी मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस व प्रभारी स्वॉट टीम ने जग्गो उर्फ फौजी को गैंग सहित अवैध शस्त्र, कारतूस, अवैध वाहनों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि गैंग सरगना ने जिस व्यापारी से उसकी दुश्मनी चल रही थी। उसे फोन और व्हाटसएप के माध्यम से कल धमकी दी थी। इसके सम्बन्ध में व्यापारी ने जगवीर फौजी के विरुद्ध थाना सदर पर अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्टल, 5 तंमचा, 50 कारतूस, 3 हथौड़ा, 1 फरसा, 10 कैप, 10, मास्क, 17 मोबाईल फोन, 3 अपाचे मोटर साईकिल बरामद की है। गैंग सरगना हिस्ट्रीशीटर जगवीर उर्फजग्गो उर्फौजी पर अलीगढ़, मथुरा और हाथरस में 27 मुकदमे दर्ज हैं।

बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि त्यागी, प्रभारी स्वॉट टीम अभय शर्मा के अलावा उपनिरीक्षक नितिन त्यागी, विक्रान्त तोमर, अभिषेक गुप्ता, सनोज शर्मा मौजूद रहे। एसएसपी शैलेश पांडे ने बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 25 हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!