Tuesday, April 1, 2025

नोएडा में संसद भवन में अर्दली की नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठगे डेढ़ लाख, मुकदमा दर्ज

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने संसद भवन में अर्दली के रूप में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गाज़ियाबाद में पत्नी से मिलने ससुराल आये युवक को जिंदा जलाकर मार डाला, ससुराल पक्ष के 3 हिरासत में

 

 

थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि नसीमुद्दीन नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति गुलशन कुमार पुत्र सुखपाल सिंह निवासी दिल्ली उनके पास कुछ साल पहले आया था। तब उसने कहा कि मछली के तालाब की चार दिवारी की तारबंदी करानी है। उसने पीड़ित से काम की बात की और चला गया। पीड़ित के अनुसार दो दिन बाद गुलशन फिर उनके पास आया, और उसने कहा कि मैं  सरकारी नौकरी लगवाने का भी काम करता हूं। पीड़ित से उसने कहा कि अगर उसके घर में कोई थोड़ा पढ़ा लिखा होगा तो वह उसकी नौकरी पार्लियामेंट में अर्दली के पद पर लगवा देगा। पीड़ित से उसने कहा कि इस एवज में वह उससे 5 लाख रुपए लेगा।

 

 

नोएडा में किशोरी समेत 6 लोगों ने की आत्महत्या, बिजली के करंट एक की मौत

 

पीड़ित के अनुसार उसने अपनी बातों में लेकर उससे एडवांस में डेढ़ लाख रुपया ले लिया तथा कहा कि बाकी की रकम नौकरी लगने के बाद दे देना। पीड़ित के अनुसार उसने अपने छोटे भाई आदिल को नौकरी लगवाने के लिए आरोपी को डेढ़ लाख रुपए दे दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने नौकरी नहीं लगवाई, तथा उसकी रकम हड़प ली है। पीड़ित के अनुसार जब वह अपने पैसे मांगने के लिए उसके घर पर गया तो गुलशन, दर्शना देवी, प्रिया और कमलेश ने उसके साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय