सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सहारनपुर जनपद की शहर कोतवाली पुलिस ने रमन निवासी मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती, ललित कुमार, रजत, कमल निवासी गोपाल नगर और यशपाल निवासी मोहल्ला गढी मूलक को दबिश देकर कोतवाली नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
मुजफ्फरनगर में डीएम की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर रुपए मांगने का प्रयास, साइबर अपराधियों का दुस्साहस
उधर, थाना जनकपुरी पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर के पास से आरोपी मोहम्मद नदीम निवासी पांडौली को गिरफ्तार किया है। इसके पास से बैटरी मिली है। उधर, थाना मंडी पुलिस ने आरोपी गुलनवाज निवासी शाहनूर जी पोलियो वाली गली को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी भिन्न-भिन्न आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं।