Tuesday, April 29, 2025

“बाराबंकी में सड़क हादसा: बस से टकराई टैम्पो ट्रैवलर, 4 की मौत, 15 घायल”

बाराबंकी।  उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के लोनीकटरा क्षेत्र में रविवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़ी बस में श्रद्धालुओं से भरी टैम्पो ट्रेवलर के पीछे से टक्कर मारने से चार लोगों की मौके मृत्यु हो गई जबकि 15 से अधिक घायल हो गए।

मुजफ्फरनगर: ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग किया आत्महत्या का प्रयास, वीडियो वायरल

 

[irp cats=”24”]

घायल सभी व्यक्ति महाराष्ट्र के बताए जाते हैं जिन्हें स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया। इनमें कुछ की हालत चिंताजनक होते हुए लखनऊ ट्रामा भेजा गया है।

 

इस्लामिया इंटर कॉलेज द्वारा रास्ते पर संयुक्त हिंदू मोर्चा ने किया हथौड़ों व घनों का पूजन

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर यह हादसा उस समय हुआ जब छत्तीसगढ़ से अयोध्या जा रही एक बस किसी खराबी के कारण सड़क किनारे खड़ी थी, तभी प्रयागराज कुंभ से अयोध्या जा रही महाराष्ट्र की एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर से उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मिनी बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक घायल हो गए।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत,आर्थिक मदद की घोषणा, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने जताया दुख

 

स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर घायलों को बस से बाहर निकाला। लोनीकटरा पुलिस के साथ-साथ एसपी दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों को लखनऊ के गोसाईगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

 

 

 

पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के नांदेड़ के रहने वाले दीपक, सुनील और महिला अनसूईया समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हुयी है। हादसा इतना भीषण था कि मिनी बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई, और शवों को निकालने में घंटों का वक्त लगा। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि मिनी बस की रफ्तार काफी ज्यादा थी और संभवतः ड्राइवर को आगे खड़ी बस नजर नहीं आई। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं ड्राइवर को झपकी तो नहीं आ गई थी।
हादसे में बचे कई यात्री अभी भी गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात बहाल कराया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय