शामली में एटीएम से रुपए निकालने गए व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर एक अज्ञात ठग ने उसे हजारों रुपए का चूना लगा दिया। ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
दरअसल आपको बता दें शहर के मोहल्ला रेलपार निवासी पुष्पेंद्र सिंह शहर कोतवाली पहुंचा.जहा उसने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह दिल्ली कश्मीरी गेट बस अड्डे पर वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत है।
मंगलवार को वह सदर कोतवाली क्षेत्र के हनुमान रोड स्थित स्टेट बैंक के पास स्थित एक एटीएम में रुपए निकालने के लिए गया था.. तभी वहा एक अज्ञात व्यक्ति आया.. और उसने बड़ी चालाकी से उसके एटीएम कार्ड को बदल दिया। और उसके खाते से ₹40000 की नकदी निकाल ली, साथ ही पीड़ित के खाते से ₹25000 ऑनलाइन किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए।
जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा डायल 112 पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ठगी करने वाले युवक की काफी तलाश की पर वह फरार होने में कामयाब रहा। पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है, उधर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।