मोरना। पति की अनुपस्थिति में देवर ने भाभी को अकेला देख तमंचे के बल पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीडि़ता ने ससुरालजनों पर जानलेवा हमला करने के साथ ही पति पर तीन तलाक देने के भी गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने बताया कि उसके पति अक्सर घर से बाहर रह कर कार्य करते हैं, उसके तीन पुत्रियां हैं। पुत्र न होने का ताना ससुरालजन देते रहते हैं। बुधवार की शाम जब पीड़िता घर मे अकेली थी। उसका देवर वहां आया और तमंचे के बल पर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, उसने ससुरालजनो से यह बात बताई, तो उन्होंने मारपीट की।
मुज़फ्फरनगर में लूट की वारदात का हुआ खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, जेल भेजा
घटना की सूचना पीड़िता ने अपने मायका में दी, जिस पर वहां पहुंचे मायका पक्ष के सामने ही पति ने पीड़िता को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से की ।