शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में शराब की अलग-अलग दो दुकान से कैश (लाखो की नगदी) लेकर जा रहे दो सेल्समैन के साथ देर रात अज्ञात चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के मामले में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस में पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि पिछले कई दिनों से जनपद में अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
मुज़फ्फरनगर में मौत का शोक मनाने आ रहे थे चाचा-भतीजे, कैंटर चालक की टक्कर से दोनों की मौत
आपको बता दें झिंझाना थाना क्षेत्र की चौसाना चौकी के अंतर्गत शराब की दुकानों पर सेल्समैन के साथ हुआ है। जहां पर दो अलग-अलग सेल्समैन दुकानों से लाखों रुपए का कैश लेकर लौट रहे थे। जहाँ अज्ञात चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर लाखो रुपये की घटना को अंजाम दिया है। जहा पीडित सैलमेन विशाल व राजकुमार का कहना है कि वो दोनो कस्बा ऊन की अंग्रेजी शराब व बियर की अलग अलग दुकान पर सैलमेन का कार्य करते है।
जहा देर रात जब दुकाने बंद करके केश लेकर (विशाल से 85 हजार, राजकुमार से 37 हजार ) की लूट की घटना हुई है। जिसमे पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही सुरु कर दी है। हालांकि अभी तक किसी की कोई गिरफ्तारी नही हुई है।