भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर दौरे पर रहेंगे। जहां वह पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी। कहा कि प्रधानमंत्री की गारंटी पर देश की जनता को विश्वास’ है।
मुज़फ्फरनगर में मौत का शोक मनाने आ रहे थे चाचा-भतीजे, कैंटर चालक की टक्कर से दोनों की मौत
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे को ऐतिहासिक बताया। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “पीएम मोदी का भागलपुर दौरा देश और राज्य के लिए बहुत बड़ा सकारात्मक संदेश है। आज वह भागलपुर की धरती से देश के किसानों को सौगात देंगे। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि उनके पहले किसानों को ठगने का काम किया गया। साल 2015 में पीएम मोदी ने डेढ़ लाख करोड़ की जिन योजनाओं की घोषणा की थी, वो पूरी हुई थी और अब पौने दो लाख करोड़ की सौगात मिलने जा रही है।” गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा, “विपक्ष निर्लज्ज है, उन्होंने किसानों को सिर्फ ठगने का काम किया है। लोगों ने बिहार का जंगलराज और उनको लूटने का रोजगार देखा है।”