शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में प्राइवेट हॉस्पिटलों में भोले-भाले मरीजों की बलि चढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहाँ पित्त की थैली में पथरी का ऑपरेशन कराने अस्पताल पहुंची एक महिला का डॉक्टर की लापरवाही के चलते मौत होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि चिकित्सक ने ऑपरेशन थिएटर में पहले तो महिला का पेट चीरा और फिर बीच उपचार ही ऑपरेशन थिएटर से भाग गया। जिसके चलते महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया लेकिन हंगामें के दौरान अस्पताल में ना तो कोई चिकित्सक मौजूद था और ना ही कोई अस्पताल कर्मचारी। जहा सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही परिजनों ने चिकित्सक पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए उसे गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। वहीं ऑपरेशन थिएटर में मृत पड़ी महिला की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वही अगर देखा जाए तो प्राइवेट हॉस्पिटलों में हो रहे इस तरह के कृत्यो का जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग भी है। क्योकि आज तक किसी भी मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी और से ऐसे अस्पतालो पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। जिसका खामियाजा आम जनता को अपनी जान देकर भुगतना पड़ता है।
मुज़फ्फरनगर में मौत का शोक मनाने आ रहे थे चाचा-भतीजे, कैंटर चालक की टक्कर से दोनों की मौत
आपको बता दें पूरा मामला थाना भवन थाना क्षेत्र के कस्बा थाना भवन स्थित गगन हॉस्पिटल का है। जहा गत दिवस महिला सोनिया निवासी गांव जोला जिला मुजफ्फरनगर अपने पुत्र सोनू उर्फ आयूष के साथ अस्पताल में पित्त की थैली मे पथरी का ऑपरेशन कराने अस्पताल पहुंची थी। आरोप है कि चिकित्सको ने ऑपरेशन से पहले कोई कागजी कार्रवाई नहीं की और महिला के ऑपरेशन करने से पहले उसके पति की आने की प्रतिक्षा भी नहीं की और बिना एनेस्थीसिया के ऑपरेशन थिएटर में महिला का पेट चीर दिया। जहा महिला की हालत बिगड़ती देख डॉक्टर चुपचाप महिला को लहुलुहान अवस्था में छोड़कर ऑपरेशन थिएटर से नौ दो ग्यारह हो गया। जिसके बाद महिला के परिजन ऑपरेशन थिएटर के अंदर गए तो वहां कोई चिकित्सक नहीं था और महिला की भी मौत हो चूकी थी। जिसके बाद मृतक महिला के दर्जनों परिजन अस्पताल में इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा करते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी।
गाज़ियाबाद किसानों की महापंचायत में गरजी आवाज़, राकेश टिकैत ने दी आंदोलन की चेतावनी
मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत करवाया और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही डॉक्टर की इस शर्मनाक हरकत की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें महिला मृतक अवस्था में ऑपरेशन थिएटर में पड़ी हुई है।
वही उक्त मामले को लेकर परिजनों द्वारा चिकित्सक पर बेहद संवेदनशील आरोप लगाये गये है। अगर इन आरोपों में जरा भी सच्चाई है तो यह अपने आप में एक बड़ा ही गंभीर विषय है। जिस पर कुंभ करने नींद सोए सुबह स्वास्थ्य विभाग को ध्यान देने की जरूरत है। मृतक महिला के परिजनों ने चिकित्सक के गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग की है।