शाहपुर। गांव पलडा में तालाब किनारे घूम रहा 22 वर्षीय युवक पैर फिसल जाने से तालाब में गिर गया। गहरे पानी में गिरे युवक की डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकाला। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव को पंचनामा भरकर अपने गांव ले गये।
मेरठ में ऊर्जा राज्यमंत्री के भतीजे ने की मारपीट,गुस्साए लोगों ने कर दी उसकी पिटाई
गांव बसीकलां निवासी 22 वर्षीय युवक शोकिन पुत्र मुश्ताक गांव पलड़ा में तालाब किनारे घूम रहा था। अचानक पैर फिसल जाने से युवक तालाब में गिर गया। तालाब के पास खेल रहे बच्चों ने पानी में छटपटा रहे युवक को देखकर शोर मचाया, चीख पुकार सुनकर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुचे, परन्तु तब तक युवक गहरे पानी में डूब चुका था।
मुज़फ्फरनगर में भाकियू ने डिस्टलरी पर दिया धरना, 7 दिनों का अफसरों को दिया अल्टीमेटम
ग्रामीणों की सूचना पर पर टीम के साथ पहुंचे थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने डूबे युवक को तलाश किया, किन्तु युवक का सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने मौके पर गोताखोरों को बुलाया। बागपत जनपद से आये गोताखोर इरफान व उसके साथियों ने गहरे पानी से युवक के शव को बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया।
मुज़फ्फरनगर में एसपी ने ली डीजे संचालकों की बैठक, डीजे की ऊंचाई और आवाज पर दिए निर्देश
परिजनों के मुताबिक युवक मन्दबुद्धि था। परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया।