सहारनपुर। राष्ट्रीय प्रबंधन प्राधिकरण एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशन में पाईनवुड स्कूल दिल्ली रोड, मैडीग्राम हॉस्पिटल दिल्ली रोड एवं बजाज हिंदुस्तान सुगर प्राइवेट लिमिटेड/डिस्टेलेरी गंगौली,नागल सहारनपुर में राज्य स्तरीय भूकंप अवं अग्नि सुरक्षा मॉक ड्रिल एक्सरसाईस का आयोजन किया गया।
जिसमे भूकंप, अग्नि सुरक्षा, हाइराइज बिल्डिंग से रेस्क्यू तीनों विषयों पर मॉकड्रिल आयोजित की गयी। जिसमें विभिन प्रकार की आपदाओ के उपकरणों के बारे में जानकारी दी एवं नकली अभ्यास किया गया l जनपद में पहले से उपलब्ध NDRF ,SDRF, FIRE DEPARTMENT, CIVIL DEFENCE द्वारा हाइराइज बिल्डिंग रेस्क्यू व भूकंप के दौरान रेस्क्यू की व जिला अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निकांड के समय बचाव का पूर्वाभ्यास किया गया।
जिसमें स्वास्थ विभाग,उ0प्र0 होमगार्ड,पुलिस विभाग, बी0एस0एन0एल0एक्सचेंज,विभिन स्कूल के भारत स्काउट और गाइड,एन0 सी0सी0,आपदा मित्र कैडेट इत्यादि स्वंयसेवकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा रजनीश कुमार मिश्र के द्वारा समस्त विभाग एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद अर्पण किया गया। जिसमें विशेष रूप से जिला आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्र, दैविक आपदा लिपिक भान सिंह जिला संगठन आयुक्त स्काउट ( स्काउट ) अनिल कुमार भारद्वाज, मोहित कुमार इत्यादि उपस्थित रहें।