Thursday, April 17, 2025

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में अवैध निर्माणों के खिलाफ जीडीए का अभियान जारी

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने इंदिरापुरम में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 50 से अधिक अवैध रूप से बनी झुग्गियों को प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त कर दिया।

 

मुज़फ्फरनगर में एसपी ने ली डीजे संचालकों की बैठक, डीजे की ऊंचाई और आवाज पर दिए निर्देश

 

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध कार्यवाही जा रही है। इस क्रम में सोमवार को प्रभारी प्रवर्तन जोन 6 के नेतृत्व में रैली इण्टरनेशनल स्कूल, न्यायखण्ड-1, इन्दिरापुरम में 12.0 मीटर चौड़ी रोड पर अवैध कब्जे को हटाया गया। इसके बाद न्यायखण्ड-1 में इन्दिरापुरम पब्लिक स्कूल के बराबर में प्राधिकरण की भूमि पर बनी 50 से अधिक झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया। से जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित है।  जिस पर लोगों ने झुग्गियों को डालकर अवैध कब्जा किया हुआ था। प्राधिकरण के दस्ते ने सभी झुग्गियों को खाली कराकर ध्वस्तीकरण कराया।

 

मुज़फ्फरनगर में ग्रामीणों की शिकायत पर विकास कार्यों की जांच को पहुंची टीम, डीएम ने दिए थे निर्देश !

 

इसके अलावा अभयखण्ड-1 में भवन संख्या-163 में ताला लगाकर बन्द करने के कारण विवाद चल रहा था। जीडीए के दस्ते ने ताला तोड़कर गेट को हटवा दिया। इसके बाद भवन संख्या-363, 364, न्यायखण्ड-2 में किये अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण कराया गया है। इस सम्बन्ध में जीडीए को लगातार शिकायतें की जा रही थी। जिस पर पुलिस बल एवं जीडीए की प्रवर्तन जोन 6 के स्टाफ की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें :  वक्फ अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के लिए अभी तारीख और समय तय नहीं : मौलाना नियाज फारुकी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय