Wednesday, February 26, 2025

महाशिवरात्रि पर रोहिणी के शिव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, ‘बोल बम’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से गूंजे शिवालय

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की और जल, दूध, बेलपत्र, भांग, धतूरा एवं फूल अर्पित किए। ‘बोल बम’ और ‘हर-हर महादेव’ के गगनभेदी जयकारों से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में डूब गया।

 

मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर पुलिस व एसओजी ने चोरी के वाहनों के इंजन व चेसिस बदलने वाले दो वाहन चोर किये गिरफ्तार

महाशिवरात्रि के दिन सुबह चार बजे से ही भक्तों की भीड़ मंदिर पहुंचने लगी। विशेष रूप से युवा और बुजुर्ग भक्तों ने जलाभिषेक के लिए लंबी कतारें लगाईं। मंदिर में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया था, जिसमें फूलों की आकर्षक मालाएं और रंग-बिरंगी रोशनी शामिल थीं।

मुज़फ्फरनगर में परिजनों ने तोड़ दिया था रिश्ता, युवती पहुँच गई पुलिस चौकी, पुलिस ने करा दी दोनों की शादी

महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा और रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। पंडितों द्वारा किए गए मंत्रोच्चारण और भजन-कीर्तन से वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक हो गया। कई श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान शिव की आराधना की और रात्रि जागरण में हिस्सा लिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय