नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की और जल, दूध, बेलपत्र, भांग, धतूरा एवं फूल अर्पित किए। ‘बोल बम’ और ‘हर-हर महादेव’ के गगनभेदी जयकारों से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में डूब गया।
महाशिवरात्रि के दिन सुबह चार बजे से ही भक्तों की भीड़ मंदिर पहुंचने लगी। विशेष रूप से युवा और बुजुर्ग भक्तों ने जलाभिषेक के लिए लंबी कतारें लगाईं। मंदिर में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया था, जिसमें फूलों की आकर्षक मालाएं और रंग-बिरंगी रोशनी शामिल थीं।
महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा और रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। पंडितों द्वारा किए गए मंत्रोच्चारण और भजन-कीर्तन से वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक हो गया। कई श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान शिव की आराधना की और रात्रि जागरण में हिस्सा लिया।