मुजफ्फरनगर। जनपद में चोरी के वाहनों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। थाना मंसूरपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने लच्छेड़ा अंडरपास से दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 03 कार, 02 मोटरसाइकिल और अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि जनपद में शातिर अपराधियों की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना मंसूरपुर सुभाष अत्री तथा एसओजी प्रभारी जोगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 24 फरवरी 2025 को थाना मंसूरपुर और एसओजी की संयुक्त टीम ने यह बड़ी सफलता हासिल की।
मुज़फ्फरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद, शिव मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर नकदी की चोरी
यह गिरोह चोरी किए गए वाहनों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार करता था और फिर उन्हें बेच देता था। पुलिस को लंबे समय से इस गिरोह की तलाश थी, और गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें लच्छेड़ा अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया।