Sunday, April 6, 2025

मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर पुलिस व एसओजी ने चोरी के वाहनों के इंजन व चेसिस बदलने वाले दो वाहन चोर किये गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना मन्सूरपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चोरी के वाहनों के इंजन व चेसिस नंबर तथा फर्जी प्रपत्र तैयार कर बेचने वाले गिरोह के 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 3 कार, 2 मोटरसाईकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं।

मुज़फ्फरनगर में परिजनों ने तोड़ दिया था रिश्ता, युवती पहुँच गई पुलिस चौकी, पुलिस ने करा दी दोनों की शादी

पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना मन्सूरपुर सुभाष अत्री तथा एसओजी प्रभारी जोगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में  थाना मन्सूरपुर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों के इंजन व चेसिस नंबर तथा फर्जी प्रपत्र तैयार कर बेचने वाले गिरोह के 2 शातिर अभियुक्तों को लच्छेड़ा अन्डरपास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे व निशानदेही से 3 कार, 2 मोटरसाईकिल व अवैध शस्त्र बरामद किये गये।

मुजफ्फरनगर में यूपी बोर्ड परीक्षा में बड़ी लापरवाही, सामान्य हिंदी के परीक्षार्थियों को बांटा साहित्य हिंदी का पेपर, छात्रों ने की पुनर्परीक्षा की मांग

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना मन्सूरपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम लच्छेड़ा अन्डरपास पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक संदिग्ध कार बिना नंबर प्लेट की आयी, जिसे चैकिंग हेतु रोका गया तथा गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्तियों का बाहर निकालकर चैक किया गया, तो उनके कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद हुए तथा गाडी को कोई प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर पाये। पुलिस टीम द्वारा गाडी की जांच की गयी, तो उसके इंजन व चेसिस नंबर घिसे हुए पाये गये, जिसके सम्बन्ध में जब उनसे पूछताछ की गयी, तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमारा एक सगठित गिरोह है, जिसमें आसिफ द्वारा गाडी चोरी करने का कार्य किया जाता है तथा तारिक द्वारा इनके फर्जी प्रपत्र तैयार किये जाते हैं तथा हमलोग इनके इंजन व चेसिस नंबर बदलकर वाहनों को बेच देते हैं तथा अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं, हमने चोरी की कुछ ऐसी और गाडियां छुपा कर रखी हैं।

प्रणव चैम्पियन को हुई बवासीर,विधायक उमेश कुमार पर डॉक्टर संग लगाया साजिश का आरोप,रानी ने भेजी शिकायत

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशांदेही से एन-एच- 58 पर स्थित कीया कार शोरुम के सामने से बाउन्ड्री के अऩ्दर से 2 कार व 2 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा मुअसं- 51/2०25 धारा 318(4)/317(5) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम में दर्ज किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम फिरोज पुत्र उमरदराज निवासी रफत खान का मकान जामिया नगर थाना खालापार हाल पता एस-1० प्रथम फ्लोर जोगाबाई एकस्टेनशन औखला, जामिया नगर, नई दिल्ली व अरशद उर्फ बोबा पुत्र अनवर हुसैन निवासी कस्बा व थाना खालापार हाल पता लकीपुरा कॉलोनी गली नं.-29 थाना लिसाडी गेट. जनपद मेरठ बताया है, जबकि फरार बदमाशों आसिफ पुत्र हनीफ निवासी कस्बा व थाना ककरौली व तारिक पुत्र नामालूम थाना खालापार बताया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय