नोएडा। दिल्ली एनसीआर में गिरोह बनाकर लूट की घटनाओं को बेखौफ़ होकर अंजाम देने वाले 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को थाना दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। बदमाश के गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था। बागपत के रहने वाला बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है। इसके खिलाफ गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद तथा बागपत के थानों में 7 मुकदमें दर्ज है।
https://royalbulletin.in/minister-kapil-dev-aggarwal-wrote-a-letter-to-dm-to-stop-garbage-collection-company-in-muzaffarnagar/302268
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि आज थाना दादरी पुलिस द्वारा बसन्तपुर बांगर जाने वाली सडक के पास चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस बल को मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसको रूकने का ईशारा किया गया तो वह नहीं रूका और भागने का प्रयास करने लगा।उन्होंने बताया कि पुलिस बल द्वारा शक होने पर पीछा किया गया तो बाईक सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। इस पर पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया।उन्होंने बताया कि घायल शख्स की पहचान 50 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित/ वांछित अभियुक्त सोनू उर्फ निजाम पुत्र मेहर उर्फ महरूद्दीन उर्फ अल्लामेहर निवासी नई बस्ती पट्टी मुडाला नाला के पास कस्बा व थाना खेकडा बागपत के रूप में हुयी है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा कारतूस तथा चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई। अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-the-wrong-question-paper-was-given-to-the-girl-students/302256
एडीसीपी ने बताया कि अभियुक्त द्वारा वर्ष 2022 में अपने 8 अन्य साथियो के साथ मिलकर थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत केएमपी पर लोहे की चद्दरों से भरे ट्रक लूट की घटना को अन्जाम दिया गया था । पूर्व में ही अन्य अभियुक्तों को ट्रक मय माल के गिरफ्तार किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि अभियुक्त सोनू उर्फ निजाम 3 वर्ष से लगातार फरार चल रहा था।