गाजियाबाद। आवास विकास परिषद अपनी योजनाओं को रफ्तार देने के लिए लगातार प्रयासरत है। परिषद की ओर से अपनी योजनाओं को विकसित करने और यहां सुविधाएं मुहैया कराने के लिए करीब 150 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है। यह बजट वसुंधरा, सिद्धार्थ विहार और अजंतापुरम योजना को विकसित करने में खर्च किए जाएंगे।
मुज़फ्फरनगर में लाखों रूपये की हुई थी सिगरेट चोरी, एक मुख्य आरोपी गिरफ्तार
आवास विकस परिषद कार्यालय वसुंधरा से तैयार किए गए इस बजट पर अंतिम मुहर मुख्यालय से लगाई जाएगी। मुख्यालय से बजट पास होने के साथ ही तीनों योजनाओं में विकास कार्य के लिए टेंडर होंगे और कार्य कराए जाएंगे। आवास विकास परिषद की गाजियाबाद में तीन योजनाएं हैं। इनमें वसुंधरा योजना पूरी तरह विकसित हो चुकी है, लेकिन यहां अभी कई हेक्टेयर भूखंड हैं, जिन पर काम होना है। इन भूखंड को सुरक्षित रखने के लिए यहां चहारदिवारी का बजट तैयार किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में शराब के ठेके पर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी उतारकर ले गए चोर
परिषद की सिद्धार्थ विहार योजना में करीब 20 हजार से अधिक लोग रह रहे हैं। यहां रह रहे लोगों को सड़क, सीवर व नाला की सुविधा मुहैया कराए जाने का काम चल रहा है। परिषद ने सिद्धार्थ विहार योजना को विकसित करने व अजंतापुरम योजना को शुरू करने के उद्देश्य से अपना बजट प्रस्तावित किया है। बजट पर मुख्यालय से अंतिम मुहर लगते ही यहां टेंडर होंगे और विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल ने बताया कि बजट अनुमोदित होने के बाद काम शुरू होगा। इसमें मुख्यालय स्तर पर फेर बदल किया जा सकता है।