सहारनपुर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के दल ने नानौता पुलिस के सहयोग से चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को चारों तस्करों के पास से 1 करोड़ 81 लाख की डोडा पोस्त बरामद हुई है। गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि नशीला पदार्थ झारखंड से लाया जा रहा था और जिसे हरियाणा असंद तक पहुंचाना था।
मुज़फ्फरनगर की कचहरी में वकील के साथ मार पिटाई, पत्नी के साथ चल रहा था आरोपी का मुकदमा
इस गिरोह का मुखिया खुशपाल है। उसकी अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। खुशपाल ने गिरफ्तार चारों तस्करों को नशीला पदार्थ हापुड़ में सुपुर्दगी में दिया था। जिसके लिए इन चारों को 20 हजार रूपए मिलने थे। गिरफ्तार नशा तस्करों में कुलदीप सिंह, बिंदल सिंह, नितिन कुमार और जगदेव शामिल हैं।
मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी लगी
गिरफ्तार नितिन कुमार और फरार गिरोह का मुखिया खुशपाल सिंह दोनों मेरठ जिले के तारापुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन चारों के पास से 9 क्विंटल 5 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त, एक ट्रक, चार मोबाइल और 1760 रूपए की नकदी बरामद की है। पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई थी।