Saturday, March 1, 2025

गाजियाबाद में हाईटेक बन रही कंपनी बाग लाइब्रेरी, तीन माह में होगा उद्घाटन

गाजियाबाद। शहर के कंपनी बाग स्थित लाइब्रेरी को हाईटेक बनाने की दिशा में काफी तेजी से काम चल रहा है। कंपनी बाग की लाइब्रेरी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कंपनी बाग स्थित लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। नगर निगम द्वारा इसका जीर्णोद्धार कराया जा रहा है।

 

मुज़फ्फरनगर में अंग्रेजी शराब के ठेके से लाखों रूपये की शराब चोरी, 25 हज़ार की नकदी भी ले गए

 

विद्यार्थियों के लिए भी नगर आयुक्त के निर्देश पर कंपनी बाग स्थित इस लाइब्रेरी को हाईटेक बनाया जा रहा है जिसका निरीक्षण टीम के साथ किया गया मौके पर अपर नगर आयुक्त  अवनींद्र कुमार भी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि कंपनी बाग लाइब्रेरी में विद्यार्थियों द्वारा समस्याओं का सामना किया जा रहा था। विद्यार्थियों से बातचीत के बाद इस प्लानिंग पर काम करते हुए इसको आधुनिक बनाया जा रहा है। जिसमें एक समय में 40 से 50 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से कमरा बनाया गया है। प्रकाश युक्त लाइब्रेरी बनाई गई है।

 

मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी लगी

 

जिसमें लाइट की व्यवस्था के साथ-साथ पूरी लाइब्रेरी को एयर कंडीशन बनाया जा रहा है। शौचालय की भी व्यवस्था को बेहतर करते हुए आधुनिक व्यवस्था की गई है। जिसमें विकलांगों के लिए, महिलाओं के लिए तथा पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए हैं। लाइब्रेरी को बारकोड से जोड़ा जाएगा अलग से कंप्यूटर रुम बनाया जाएगा। पूरी लाइब्रेरी में इंटरनेट की सुविधा भी रहेगी इस प्रकार विद्यार्थियों की सभी आवश्यक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लाइब्रेरी का निर्माण कराया जा रहा है मौके पर स्ट्रक्चर कंप्लीट हो चुका है आगामी तीन माह में लाइब्रेरी पूर्ण रूप से आधुनिक बन जाएगी शुभारंभ कराया जाएगा।

 

 

मुज़फ्फरनगर की कचहरी में वकील के साथ मार पिटाई, पत्नी के साथ चल रहा था आरोपी का मुकदमा

नगर आयुक्त ने विद्यार्थियों के लिए कंपनी बाग स्थित लाइब्रेरी को आधुनिक बनाने पर जोर दिया है। लाइब्रेरी पूरी तरह से एसी होने के साथ ही यहां पर किताबों को ऑनलाइन उपलब्ध करने की तैयारी चल रही।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय