नोएडा। एनसीआर के नामी बिल्डर (अंतरिक्ष) के घर में महिला को बंधक बनाकर लूट करने वाले 6 बदमाशों में से दो को जेल भेजने के बाद आज पुलिस ने 4 अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार नोएडा में बीते शनिवार को रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक राकेश यादव के घर में आधा दर्जन बदमाशों ने निदेशक की पत्नी सुमन यादव को जान से मारने की धमकी देकर बंधक बनाया था। इस घटना में वे लाखों रुपये की नकदी, सोने के गहने और प्रॉपर्टी के कागजात लूट कर फरार हो गए थे। वारदात करने से पहले गैंग ने अपने एक साथी को घर में रसोइया बनाकर भेजा था। जिसने परिवार की पूरी आवाजाही को देखकर अपने साथियों को डकैती डालने का टाइम बताया था। वारदात के मास्टरमाइंड व उसके साथी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान बिहार मधुबनी के रहने वाले राजेश राय और शाहबाद डेयरी के प्रवीण उर्फ सोनू उर्फ मोटा के रूप में हुई। जिनके पास से चार लाख 70 हजार रुपये बरामद हुआ।
मुज़फ्फरनगर में दसवीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र की हादसे में मौत, चाचा व भाई गंभीर रूप से घायल
शेष अन्य अभियुक्तों को आज थाना सेक्टर-58 ने गिरफ्तार कर इसकी जानकारी देने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त कार्यालय सेक्टर-14ए में एक पत्रकार वार्ता की। पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह ने बताया कि दिल्ली की अपराध शाखा ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से लाखों रुपए के नकदी और अन्य सामान बरामद हुआ है। उन्हें बताया कि दोनों आरोपियों को नोएडा पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस घटना में देवेंद्र, अमित, रमन व गुडडू भी शामिल रहें हैं।
मुज़फ्फरनगर में गन्ने से भरे ट्रैक्टर-ट्राले की टक्कर से बीएसएफ जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
उन्होंने बताया कि आज थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा अभियुक्त रमन कामत पुत्र नन्दलाल कामत निवासी जिला मधुबनी बिहार को बिहार से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाया गया। अभियुक्त ने पूछताछ एवं मैनुअल इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के आधार पर सेक्टर-62 नोएडा की घटना में शामिल अन्य सहअभियुक्तों अमित पुत्र दुल्ली कामत, देवेन्द्र कुमार उर्फ राहुल पुत्र रामअवतार व गुड्डू कुमार कामत पुत्र शिव शंकर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर 6 लाख रूपये नकद चुराई हुई धनराशि बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक गिरफ्तार कुल 6 अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये 10 लाख 70 हजार रूपये बरामद हो चुके है।
मुज़फ्फरनगर की कचहरी में वकील के साथ मार पिटाई, पत्नी के साथ चल रहा था आरोपी का मुकदमा
उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपियों से पता चला कि वे कई हफ्तों से डकैती की योजना बना रहे थे और उनकी रणनीति में देवेंद्र को राहुल के झूठे नाम से रसोइया बनाकर पीडित के घर में घुसपैठ करना शामिल था। डकैती को अंजाम देने के बाद, आरोपी पीडितों की फॉर्च्यूनर कार में भाग गए, लेकिन कार में जीपीएस होने की संभावना का हवाला देते हुए इसे नोएडा में छोड़ दिया था। आरोपी राजेश ने भारत में कई राज्यों में इस तरह से वारदातों को अंजाम दिया है। जिनमें से 4 मुंबई, महाराष्ट्र की और 1 दिल्ली की हैं। उस पर मकोका के तहत भी मामला दर्ज है।