मुजफ्फरनगर। जिले में पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवानों नें अपनी समस्याओं कों लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जवानों का आरोप है किया उनके वेतन में कटौती, ड्यूटी में अनियमितता और भुगतान में देरी से पीआरडी जवानों कों समस्याएं हो रही है। पीआरडी जवानों की प्रमुख समस्याएं हैं, जिसमें हर जवान को मिले ड्यूटी: कई जवानों को महीनों तक ड्यूटी नहीं दी जाती, जिससे वे आर्थिक संकट में फंस जाते हैं। ड्यूटी में पारदर्शिता हो: जवानों की ड्यूटी एनआईसी वेबसाइट से लगाई जाए, ताकि कोई पक्षपात न हो।
मुज़फ्फरनगर की कचहरी में वकील के साथ मार पिटाई, पत्नी के साथ चल रहा था आरोपी का मुकदमा
ड्यूटी स्थान ज्यादा दूर न हो: जवानों की मांग है कि ड्यूटी उनके घर से 10-20 किलोमीटर के अंदर हो, ताकि वे आसानी से पहुंच सकें। समय पर मिले ड्यूटी की सूचना: हर जवान को 25 से 30 तारीख के बीच मोबाइल पर ड्यूटी का मैसेज भेजा जाए, ताकि वे तैयार रह सकें।
मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी लगी
बैंक में कट रही रकम वापस मिले: कैनरा बैंक में जवानों के वेतन से 295, 590 और 1180 रुपये कट रहे हैं, जिसे वापस करने की मांग की गई है। साथ ही, किसी अन्य बैंक से दुर्घटना बीमा का लाभ देने की अपील की गई है। समय पर मिले मेहनत की कमाई: गैर विभागीय भुगतान हर महीने की 20 तारीख तक जवानों के खाते में आ जाना चाहिए, ताकि उन्हें आर्थिक परेशानी न हो। पूरा मानदेय मिले: कस्तूरबा गांधी योजना में काम करने वाले जवानों को पूरे 31 दिन का वेतन दिया जाए।