Monday, March 3, 2025

कक्षा ग्यारहवीं के परीक्षार्थी को दे दिए बारहवीं के पेपर, दो शिक्षक निलम्बित, डीआईओएस करा रहे जांच

हमीरपुर। मुस्करा कस्बे में राजकीय इंटर काॅलेज में बोर्ड परीक्षा के दौरान कक्षा ग्यारहवीं के परीक्षार्थी को बारहवीं के पेपर दिए जाने के मामले में रविवार को बीएसए ने परीक्षा केन्द्र में तैनात दो कक्ष निरीक्षकों को निलम्बित कर दिया है। परीक्षा केन्द्र में ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों की यह बड़ी लापरवाही है जिसकी जांच अभी कराई जा रही है।

मुज़फ्फरनगर के हास्पिटल में डिलीवरी के दौरान जच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, अस्पताल सील

डीआईओएस ने बताया कि गोविंद इंटर कॉलेज गहरौली में अध्यनरत कक्षा 11 के छात्र यतेंद्र राजपूत की बोर्ड परीक्षा का केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज मुस्करा में है जिसमें उसकी बोर्ड परीक्षा का दूसरा पेपर शस्य विज्ञान का 28 मार्च को द्वितीय पाली में था छात्र यतेंद्र ने बताया कि परीक्षा के दौरान उसके कक्ष में केवल उसे ही 11 की जगह 12वीं कक्षा का प्रश्न पत्र दे दिया शेष 32 छात्रों को सही पेपर दिया गया था पेपर मिलने के बाद उसने कक्ष निरीक्षक से गलत प्रश्न पत्र मिलने की शिकायत भी की थी, लेकिन कक्ष निरीक्षक ने उनकी एक बात नहीं सुनी व यही पेपर हल करने के लिए कहा मजबूरी बस

चंबल की ‘दस्यु सुंदरी’ कुसमा नाइन की इलाज के दौरान मौत, 15 मल्लाहों की लाइन में खड़े करके कर दी थी हत्या

उसे कक्षा 12 का ही पेपर हल करना पड़ा जिसकी उसमें कोई तैयारी नहीं की थी। इस बारे में जब केंद्र व्यवस्थापक मनेंद्र कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि शस्य विज्ञान के पेपर में सभी छात्रों को सही प्रश्न पत्र दिया गया केवल एक छात्र को गलत प्रश्न पत्र दिए जाने का मामला आधा पेपर हो जाने के बाद उनके संज्ञान में आया अगर यह बात छात्र के द्वारा तुरंत ही बता दी जाती तो वह पेपर बदलकर उसे सही पेपर उपलब्ध करा देते।

मुज़फ्फरनगर के थाने में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत, हवालात में ही खाया था ज़हर !

डीआईओएस महेश गुप्ता ने रविवार को बताया कि लापरवाही पाए जाने पर परीक्षा केन्द्र में तैनात दोनों अध्यापकों को बीएसए ने सस्पेंड कर दिया है। बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज मुस्करा से सबूत तलब किए थे उनकी जांच की आधार पर कक्ष निरीक्षक आनंद कुमार प्राथमिक विद्यालय दोहरी के सहायक अध्यापक और रतनलाल सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय पहाड़ी भीतरी को फिलहाल निलंबित किया गया है। आनंद कुमार को गलिहा प्राथमिक विद्यालय और रतनलाल को उच्च प्राथमिक विद्यालय तगारी संबंध किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय