मुजफ्फरनगर। थाना छपार क्षेत्र के तानिया ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने आई दुल्हन के अपहरण का प्रयास किया गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद बदमाश अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
मुज़फ्फरनगर में जंगलों में चोरों का आतंक, चार ट्यूबवैल को बनाया निशाना, चुराया कीमती सामान
बता दें कि रविवार शाम थाना छपार क्षेत्र के गांव बीजोपुर निवासी नीतू सिंह पुत्री मुरेश पाल की शादी का कार्यक्रम था। दुल्हन अपनी भाभी रूबी के साथ मेकअप कराने के लिए तानिया ब्यूटी पार्लर पहुंची। जैसे ही वह अंदर पहुंची, दो युवक पार्लर में घुस आए और दुल्हन को जबरन बाहर खींचने लगे। जब दुल्हन की भाभी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और दुल्हन का मोबाइल फोन तोड़ दिया। इसी बीच, पार्लर के बाहर एक लाल रंग की कार आकर रुकी, जिसमें चारों बदमाश दुल्हन को खींचकर ले जाने की कोशिश करने लगे। लेकिन दुल्हन और उसकी भाभी ने शोर मचा दिया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। हालात बिगड़ते देख बदमाश अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए।
मुज़फ्फरनगर में होटल रेडियन्स गोल्ड के बाहर से कार में चोरी, पुलिस ने 5 लाख का माल किया बरामद
दुल्हन की विदाई के बाद परिजनों ने थाना छपार में घटना की तहरीर दी, जिसमें निखिल चौहान, शिवम, अभिषेक (कांधला थाना क्षेत्र निवासी) और विशाल (सहारनपुर थाना क्षेत्र निवासी) को नामजद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अब भी फरार है।
क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव ने बताया कि थाना छपार पुलिस को सूचना मिली कि शादी के लिए ब्यूटी पार्लर में आई युवती को कुछ युवक जबरदस्ती ले जाने का प्रयास कर रहे थे। विरोध करने पर बदमाशों ने तोड़फोड़ भी की। जांच में पता चला कि युवती पहले से आरोपियों को जानती थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।