मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने तीन साल के बाद एक युवक को खोजा निकाला। युवक से पूछताछ में पता चला कि वह गांव राजपुर थाना सरधना मेरठ का रहने वाला है। वर्ष 2022 में गुम हो गया था। उस दौरान उसकी उम्र 21 साल थी।
शहर कोतवाली पुलिस ने स्वजनों को फोन किया और फिर राहुल उर्फ काला को मिलाया। स्वजनों से मिलकर युवक की आंखों में आंसू आ गए। राहुल उर्फ काला ने शहर कोतवाली की एसओजी टीम का धन्यवाद भी किया।
लखनऊ: रंग लाई कोशिशें, गंगा में बढ़ी डॉल्फिन की संख्या
शहर कोतवाली प्रभारी अक्षय शर्मा ने बताया कि वर्ष 2022 में कल्लरपुर कछौली निवासी किसान अंकित के यहा गांव राजपुर थाना सरधना मेरठ निवासी राहुल उर्फ काला पुत्र बिरवा मजदूरी करने के लिए आया था, कई माह तक काम किया लेकिन काम करते हुए अचानक गायब हो गया था।
उत्तराखंड की नई आबकारी नीति: ओवररेटिंग पर लगेगा अंकुश, धार्मिक क्षेत्रों में नहीं बिकेगी शराब
किसान अंकित ने राहुल की गुमशुदगी थाने पर दर्ज कराई थी तभी से पुलिस राहुल की तलाश कर रही थी। तब भी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किये थे, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया था , आने जाने वाली रेल गाड़ियों की भी जांच की गई थी। आखिर 3 साल बाद पुलिस ने राहुल को ढूंढ निकाला।