मेरठ। थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा चोरी के फॉर्च्यूनर कार के साथ आरोपी गिरफ्तार किया है।
एसएसपी मेरठ के आदेशानुसार जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत में एसपी सिटी व सीओ दौराला के कुशल निर्देशन में थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम जंगेठी में चेकिंग की जा रही थी।
मुज़फ्फरनगर में ब्यूटी पार्लर गई युवती का दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास, तीन युवक गिरफ्तार
इस दौरान मनोज शर्मा पुत्र श्रीनिवास शर्मा निवासी ग्राम जमालपुर लावड थाना इंचौली जनपद मेरठ को फार्च्यूनर कार के साथ पकड़ लिया। कार को आरोपी ने आनन्द विहार दिल्ली से चोरी किया था। कार चोरी के सम्बन्ध में थाना आनन्द विहार दिल्ली पर अभियोग पंजीकृत है। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कंकरखेडा पर मु0अ0सं0 144/25 धारा 317(2), 317(5) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।