Wednesday, March 5, 2025

नोएडा में हाई पावर कमेटी की सिफारिश लागू न होने से किसानों में रोष, 8 मार्च को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए बनी हाई पावर कमेटी की सिफारिश लागू न होने से किसानों में शासन-प्रशासन के के प्रति रोष उत्पन्न हो रहा है। किसान संघर्ष मोर्चा ने इस मामले को लेकर 8 मार्च को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर महापंचायत का किया ऐलान किया है।
किसान संघर्ष मोर्चा की एक बैठक मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के ग्राम जैतपुर स्थित किसान सभा के कार्यालय पर हुई। बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण तथा एनटीपीसी से प्रभावित किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गई। बैठक के दौरान किसान संघर्ष मोर्चा ने आठ मार्च को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत का ऐलान किया।
https://royalbulletin.in/mla-demands-case-of-death-of-shamli-farmer-echoed-in-assembly/305062
बैठक के दौरान किसान नेताओं ने कहा कि प्राधिकरण और प्रशासन की उदासीन रवैया के कारण  किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। इससे क्षेत्र के किसानों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए किसान आंदोलन के बाद बीती 6 जनवरी को किसान संघर्ष मोर्चा के नेताओं की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। जिसमें मुख्यमंत्री ने किसानों की सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था और प्राधिकरण और प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को तुरंत लागू करें। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से कई बार कहने के बावजूद भी हाई पावर कमेटी की सिफारिश पर कोई सकारात्मक बातचीत प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ नहीं हो पाई है।
https://royalbulletin.in/investigation-team-reached-the-village-on-the-orders-of-the-rigged-dm-being-constructed-in-rahmatpur-muzaffarnagar/305128
बैठक में भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि एनटीपीसी के किसानों की समस्याओं के हल के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी बनी थी। जिसे अभी तक समस्याओं के समाधान के लिए कोई निर्णय एवं कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे एनटीपीसी के किसानों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद भी प्रशासन एवं प्राधिकरण के अधिकारियों का उदासीन रवैया किसानों को रास नहीं आ रहा।
किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा कि हजारों किसानों के आंदोलन करने के बावजूद मुख्यमंत्री से मुलाकात के बावजूद प्राधिकरणएवं डीएम के स्तर पर आबादियों के संबंध में, नए कानून के संबंध में, 10 फीसदी प्लाट के संबंध में कोई सकारात्मक बातचीत एवं कार्रवाई नहीं हो रही है। इस कारण किसान संघर्ष मोर्चा ने 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट में किसानों की महापंचायत करने का निर्णय किया है।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-land-mafia-took-possession-of-widows-property-from-pm-awas-yojana/305137
बैठक में किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि किसान संघर्ष मोर्चा के तीनों घटक संगठन किसानों की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर है। इस संदर्भ में बीती 6 जनवरी को मुख्यमंत्री से मुलाकात भी हुई थी और उन्होंने स्पष्ट रूप से किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया था। इस दौरान कई बार किसान संघर्ष मोर्चा के नेता जिलाधिकारी से मिले परंतु जिलाधिकारी के स्तर पर कोई गंभीरता मुद्दों के हल के लिए दिखाई नहीं दी। यही वजह है कि किसान संघर्ष मोर्चा ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि आने वाली 8 मार्च को किसान कलेक्ट्रेट पर महापंचायत कर समस्याओं के समाधान के लिए आगे की रणनीति बनाएंगे।
किसान संघर्ष मोर्चा की बैठक के दौरान जयप्रकाश आर्य, वीर सिंह नेता, कुंवरपाल प्रधान, सतीश यादव, दुर्गेश शर्मा, कृष्ण यादव, भोजराज रावल, प्रवीण चौहान, संदीप चौहान, अशोक भाटी, गुरप्रीत एडवोकेट, गोपी राम, ओमवीर पवार, धर्मेंद्र एडवोकेट सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय