मुज़फ्फरनगर। शहर में साप्ताहिक बंदी का दिखा मिला-जुला असर जिलाधिकारी नें साप्ताहिक बंदी नियमित रूप से लागू किए जाने के आदेश ज़ारी किए थे। इसी को लेकर आज जब रॉयल बुलेटिन ने नगर क्षेत्र के बाजारों में जाकर देखा तो शिव चौक के आसपास की मार्केट लगभग बंद मिली जबकि दाल मंडी में कुछ दुकानें खुली हुई नजर आई तो वहीं भगत सिंह रोड पर भी साप्ताहिक बंदी का मिला-जुला असर देखने को मिला।
एसडी मार्केट झांसी की रानी के पास दुकानदार दुकानों के शटर बंद कर कर बाहर बैठे हुए नजर आए और ग्राहकों को देखकर दुकान खोल लेते है। इसके साथ ही कच्ची सड़क में भी कुछ दुकाने साप्ताहिक बंदी के चलते बंद की गई थी जबकि कुछ दुकानदारों नें अपनी दुकाने खोलकर दुकानदारी जारी रखी।