मेरठ। आज सर्किट हाउस सभागार में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य डॉ0 सुषमा गौडियाल की अध्यक्षता में , मैन्युअल स्कैवेंजर एक्ट 2013 के कार्यान्वयन की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें सफाई कर्मियों व इनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक जीवन का अध्ययन करने तथा सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। इसी के साथ अधिकारियों व सफाईकर्मी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
मुज़फ्फरनगर में ब्यूटी पार्लर गई युवती का दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास, तीन युवक गिरफ्तार
बैठक में सफाई कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए सदस्य ने निर्देशित किया कि सफाईकर्मी केंद्र एवं प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में हैं। अधिकारी इसको गंभीरता से लें। हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी स्थान हो। सफाई जैसा महत्वपूर्ण कार्य इस समाज के द्वारा किया जाता है। समस्त अधिकारियों का यह प्राथमिक दायित्व है कि उनके कल्याण के लिए सरकार की जो भी योजनाएं संचालित हैं। उनके प्रति इस समाज के लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि महीने में कम से कम दो बैठक सफाई कर्मचारियों के पदाधिकारी एवं सफाई कर्मियों के साथ की जाए। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाए इनको जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी समझते हुए तथा शासनादेशों का अनुपालन करते हुए इस समाज को लाभान्वित किया जाए।
मुज़फ्फरनगर में भूमाफियाओं ने कब्ज़ा ली विधवा की सम्पत्ति, पीएम आवास योजना से ऋण भी दिला दिया !
उन्होंने कहा कि समाज को बेहतर स्थिति में पहुंचाना सभी का दायित्व है। सरकार सफाई कर्मियों एवं इस समाज की लगातार चिंता करती है। इस समाज के उन्नयन एवं विकास के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं परंतु जानकारी का अभाव होने के कारण यह समाज सरकार की बहुत सारी योजनाओं से वंचित रह जाता है जरूरत है तो इनको जागरूक करने की उनको बताने की कि योजना का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने निर्देशित किया की सफाई कर्मियों के रिटायरमेंट ,मृतक आश्रित के देयक, नियुक्ति से संबंधित जो भी प्रकरण हैं। उनको नियत समय पर निस्तारण किया जाए तथा कैंप लगाते हुए इनको योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सफाई जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी यह लोग निभाते हैं उनकी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हम सभी की है स्वास्थ्य से संबंधित सरकार की विभिन्न योजनाएं चलाई गई हैं स्वास्थ्य कैंप लगाते हुए सफाई कर्मियों को लाभान्वित किया जाए।
मुज़फ्फरनगर के रहमतपुर में निर्माण में हो रही धांधली, डीएम के आदेश पर गांव में पहुंची जांच टीम
बैठक में सफाई यूनियन के पदाधिकारी द्वारा ,मानक अनुसार सफाई कर्मियों की नगर निगम में नई भर्ती करने, संविदा बहाली, मृतक आश्रितों के समय पर भुगतान/ नियुक्ति, सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं को उठाया गया जिसका संज्ञान लेते हुए मा0 सदस्या ने कहा कि जी भी शासन स्तर के बिंदु हैं संवाद एवम पत्र प्रेषित करते हुए समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा तथा स्थानीय स्तर के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव ,सीएमओ अशोक कटारिया, अपरनगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार ,समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार ,डीपीआरओ ,बीएसए एवं अन्य संबंधित अधिकारियों सहित सफाई कर्मी यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।