मेरठ। जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश की पुलिस मुठभेड में हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए एसडीएम मेरठ को जिला अधिकारी ने नामित किया है। जिला मजिस्ट्रेट डा0 वीके सिंह ने बताया कि एसएसपी मेरठ के पत्र के अंतर्गत दिनांक 25/26 फरवरी 2025 की रात्रि में थाना मुण्डाली क्षेत्र में पुलिस मुठभेड की घटना हुई। जिसमें एक लाख के ईनामी जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी असौंदा, थाना असौंदा, जनपद झज्जर हरियाणा की मृत्यु हुई है। इस संबंध में मजिस्ट्रीयल जांच के लिए मजिस्ट्रेट नामित करने का अनुरोध किया गया है।
मुज़फ्फरनगर के रहमतपुर में निर्माण में हो रही धांधली, डीएम के आदेश पर गांव में पहुंची जांच टीम
जनपद मेरठ के थाना मुण्डाली क्षेत्र में पुलिस मुठभेड की उक्त घटना, जिसमें जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी असौंदा, थाना असौंदा, जनपद झज्जर हरियाणा की मृत्यु हुई है, कि मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट मेरठ को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उप जिला मजिस्ट्रेट मेरठ उक्त घटना के संबंध में जांच कर अपनी मजिस्ट्रीयल जांच आख्या 30 दिन के अंदर प्रस्तुत करा सुनिश्चित करें।