Friday, April 25, 2025

अब्दुल कलाम हॉस्टल ने शानदार खेल दिखाते हुए पंडित दीनदयाल हॉस्टल पर दर्ज की जीत

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ में अंतर छात्रावास प्रतियोगिता 2024-25 के अंतर्गत एससीआरआईईटी बास्केटबॉल ग्राउंड पर बालक वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के मार्गदर्शन एवं मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दिनेश कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई।
खेल के रोमांच ने दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखा। खिलाड़ियों के तेज़ मूव्स, सटीक पासिंग और आक्रामक खेल ने माहौल को रोमांचक बना दिया। फाइनल मुकाबले में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम छात्रावास और पंडित दीनदयाल छात्रावास की टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। शुरुआती बढ़त के बाद भी पंडित दीनदयाल छात्रावास की टीम अब्दुल कलाम छात्रावास के आक्रामक खेल के सामने जीत दर्ज नहीं कर सकी।

 

मुज़फ्फरनगर में भूमाफियाओं ने कब्ज़ा ली विधवा की सम्पत्ति, पीएम आवास योजना से ऋण भी दिला दिया !

[irp cats=”24”]

 

रेफरी/ऑफिशियल अभिषेक राठौर, राजकुमार, ध्रुव गोस्वामी और शिवम् गुप्ता की देखरेख में हुए। इस मुकाबले में खिलाड़ियों ने अनुशासन और खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम छात्रावास की टीम 35 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, जबकि पंडित दीन दयाल छात्रावास की टीम 27 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही।
मुख्य अतिथि प्रो. नीरज सिंघल ने कहा कि खेल अनुशासन, टीम वर्क और मानसिक मजबूती को बढ़ाता है। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का जज़्बा और ऊर्जा काबिले-तारीफ रही।

मुज़फ्फरनगर के रहमतपुर में निर्माण में हो रही धांधली, डीएम के आदेश पर गांव में पहुंची जांच टीम

 

मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दिनेश कुमार ने कहा,  “प्रतियोगिता से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा और छात्रावासों के बीच सौहार्द भी मजबूत हुआ। शिक्षा के साथ खेलों में भी उत्कृष्टता जरूरी है।” इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. दुष्यंत कुमार चौहान ने कहा,  “खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना दिखाई। सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति को इस सफल आयोजन के लिए बधाई।” इस आयोजन में सभी छात्रावासों के वार्डन, सहायक वार्डन एवं हॉस्टल स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशेष रूप से रवींद्र सिंह, इमरान, भवेंद्र, सबलू कुमार और शुभम की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को उनकी भागीदारी के लिए प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) वितरित किए गए। इस सफल आयोजन के लिए सभी छात्रावासों, आयोजकों और खेल विभाग को बधाई दी गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय